Yes Bank Share Price Target 2025-2035 In Hindi

पिछले कुछ साल पहले (साल 2018 में) Yes Bank Share Price 393.20 रूपये पर भी जाकर आ चूका है। लेकिन फिलहाल Yes Bank Share Price में काफ़ी गिरावट आ चुकी है, इसका Share Price अब 20 रुपये से भी नीचे चल रहा है।

आज के समय मुताबिक (मई 2023) Yes Bank Share Price 15-16 रुपये के बीच चल रहा है। इस भारी गिरावट के चलते इन्वेस्टर अब जानना चाहते हैं कि क्या अब आने वाले कुछ सालों में Yes Bank अब और भी loss में जायेगा या profit में।